उत्तराखंड
हरिद्वार पुलिस ने श्यामपुर में ‘अधजले शव मामले’ का किया पर्दाफाश, 48 घंटे में किया खुलासा…
हरिद्वार : पत्नी के परचून की दुकान से सामान उधार लेकर रकम मांगने पर हुए विवाद में पति की हत्या के आरोपित दुकानदार समेत एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने मामले का 48 घंटे को खुलासा कर दिया श्यामपुर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया।
दरअसल, 03 नवम्बर को डॉयल 112 हरिद्वार के माध्यम से जानकारी मिली कि एक अज्ञात पुरुष का अधजला शव सड़क किनारे पडा हुआ है। मृतक की पहचान गोपाल पुत्र शंकरलाल निवासी उत्तरप्रदेश, हाल निवासी श्यामपुर हरिद्वार उम्र 33 वर्ष के रुप में हुई। इसके बाद मृतक के भाई नीरज कुमार की लिखित तहरीर पर थाना श्यामपुर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने अपराधी तक पहुंचने के लिए हर एंगल टटोला तो सामने आया कि शराब पीने के चलते मृतक की अपनी पत्नी से अनबन रहती है और अक्सर झगड़ा होता रहता है। जिस कारण मृतक अपने घर पर कम आता था। थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा मालूमात करने पर मृतक की पत्नी की इस वारदात में किसी प्रकार की संलिप्तता नही मिली।
इलैक्ट्रोनिक एवं डिजिटल डाटा एकत्र करने पर दो संदिग्धों का पता चला। पुलिस को मिले इनपुट पर पुलिस टीम ने भागने की फिराक में तैयार, दोनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित थाना श्यामपुर स्थान कांगडी से दबोच लिया।
जानकारी में सामने आया कि मृतक की अपनी पत्नी से अनबन होने के कारण कई कई महीनों बाद अपने घर जाता था। इस कारण उसकी पत्नी घर की जरूरत के हिसाब से अभियुक्त रविंदर, जिसकी एक परचूनी की दुकान है, से घरेलू सामान ले लिया करती थी जिसका कुछ रुपया अभी बकाया था जिस कारण रविन्दर अक्सर उसकी पत्नी को टोकता था। हत्या के दिन गोपाल के पास पांच सौ के नोटों में लगभग 18 से 20 हजार की नगदी पड़ी हुई थी। नशा होने पर जब मृतक गोपाल ने रविन्द्र और मोहित को उसकी पत्नी को टोके जाने पर गालियां दीं तो गुस्से और नगदी के लालच में दोनों ने गोपाल को ठिकाने लगाने का विचार कर लिया और सुबह से शाम तक कुछ कुछ घंटों के अंतराल में बैठकर शराब पी।
इस दौरान मौका देखकर रविन्दर ने गोपाल को मुख्य सड़क से धक्का देकर नीचे गिराया फिर दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पहचान मिटाने के लिए शराब छिड़ककर लाश को आग लगा दी। दोनों मृतक के बैग से आधार कार्ड और नगदी लेकर वहां से भाग गए। दूसरे दिन पुलिस द्वारा जब मामले की छानबीन की गई तो दोनों को पुलिस के पकडे जाने की भनक लग गए जिसके बाद दोनों भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की उन्हें भागने से पहले ही दबोच लिया।
विवरण आरोपित-
1. रविन्द्र पुत्र स्व0 ओमप्रकाश निवासी ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार
(आठवीं फेल है और जोमैटो, देहरादून में काम कर चुका है)
2. मोहित पुत्र प्रभु दयाल निवासी ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार
(पांचवी पास है जो 7-8 साल से ग्रीन पंजाबी ढाबा, श्यामपुर में काम कर रहा है)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Kudahoki88: Peluang Menang Besar di Slot Deposit 10K yang Menyenangkan
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…















Subscribe Our channel
