उत्तराखंड
Big breaking : हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डेढ़ दर्जन चोरी के वाहन किए बरामद
हरिद्वार: उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस एक से बढ़कर एक शानदार सफलताएं हासिल करती जा रही है। आज हरिद्वार पुलिस ने वाहन चोरों के बड़े ग्रुप का पर्दाफाश कर लगभग डेढ़ दर्जन चोरी के दो पहिया वाहनों को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार पुलिस के बनाए चक्रव्यूह में वाहन चोर फंस रहे हैं एक-एक करके अपराधी गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार पुलिस ने वाहन चोरी के दो बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है गिरोह के 04 शातिर पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि अपराधी नशे एवं महंगे शौक पूरा करने के लिए महंगी बाइक तक चोरी कर देते थे। आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं कई दौर की पूछताछ के बाद अपराधियों ने राज उगले और चोरी की 17 बाइकें बरामद हुई।
हरिद्वार पुलिस की सिडकुल (12 बाइक) व रानीपुर पुलिस (05 बाइक) की इस शानदार उपलब्धि पर क्षेत्र में सराहना हो रही है हरिद्वार पुलिस एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि वाहन चोरों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस टीमें दिन रात काम कर रही हैं, अवैध धंधे करने वाले कई और गिरोह भी हमारे रडार पर हैं जल्द ही और अधिक खुलासे होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
