हरिद्वार
BREAKING: उत्तराखंड में हादसों का दिन, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 40 लोग थे सवार…
उत्तराखंड में हादसे थम नहीं रहे है। बुधवार का दिन हादसों का दिन साबित हो रहा है। बड़े हादसे की खबर धर्मनगरी हरिद्वार से आ रही है। यहां निर्जला एकादशी के दिन सुबह-सुबह यात्रियों से भरी रोडवेज बस चंडी घाट पुल के पास खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज बुधवार को हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंडी चौकी के समीप उत्तर प्रदेश की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस रूपेडिहा (उत्तर प्रदेश) से हरिद्वार की ओर आ रही थी और चंडी घाट पुल के पास बस खाई में गिर गई। बस में करीब 40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। बस के पलटने के बाद घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में बस के कंडक्टर और एक बच्ची की मौत हो गई। घायलों का उपचार हरिद्वार के जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि बस में अधिकांश नेपाली मूल की सवारियां थी। इसी के साथ दो घायलों को हायर सेंटर रेफर भी किया गया है। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। इसमें से चार लोगों को हेड इंजरी के चलते उनको एम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं पांच लोगों को फ़्रैक्चर आया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड की कनेक्टिविटी मैं एक और स्वर्णिम अध्याय जुडने से राज्य की आर्थिकी को मिलेगा बल
मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट रुड़की में किया मां गंगा आरती का शुभारंभ
साई कैलिडोस्कोप 2025 का रोमांचक समापन, द्रविड़ डॉजर्स ने एसआईआरएस चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में दर्ज की शानदार जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को 7 विकेट से रौंदा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तराखंड का स्वास्थ्यवर्धक कदम
