हरिद्वार
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां राशन लेकर घर जा रहा था युवक, अचानक हादसे में हुई दर्दनाक मौत…
रुड़की: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। हरिद्वार के रुड़की में मेडिकल स्टोर संचालक की नहर में गिरने से मौत हो गई। वह रात के समय राशन लेकर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। वे गंग नहर पर बने रेलवे पुल से होकर निकल रहे थे। इसी दौरान अचानक हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
दरअसल, सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुर स्थित न्यू एंक्लेव निवासी सुबोध आर्य (38 वर्ष) गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर मेडिकल स्टोर चलाते थे। बुधवार की रात वह मेडिकल स्टोर बंद करके साइकिल से अपने घर जा रहे थे। उनके पास घर का राशन भी था। वह रेलवे पुल से होकर निकल रहे थे। अचानक वह अनियंत्रित होकर साइकिल समेत गंग नहर में गिर गए। गंग नहर में डूबने से उनकी मौत हो गई। देर रात जब वह घर नहीं पहुंचे तो स्वजन को चिंता हुई। उन्होंने गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्वजन रात भर तलाश करते रहे, लेकिन सुबोध कोई नहीं पता नहीं चला।
ग्रामीण ने आज सुबह किसी मेडिकल स्टोर संचालक का शव गंग नहर पुल के नीचे किनारे पर अटका हुआ देखा। इसके बाद इसकी सूचना स्वजन को दी। स्वजन के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और मेडिकल स्टोर संचालक का शव गंगनहर से बाहर निकाला। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्यपाल ने बताया कि वह जिस रेलवे पुल से होकर गुजर रहे थे वहां पहले भी इस तरह के हादसे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…




















Subscribe Our channel





