हरिद्वार
उपलब्धिः IIT रुड़की के छात्र को अमेरिकी कंपनी में मिला 2.15 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा पैकेज…
रुड़की: उत्तराखंड का नाम शिक्षा के लिए ऐसे ही नहीं सबसे पहले लिया जाता है। राजधानी देहरादून अगर शिक्षा का हब है तो रुड़की आईआईटी भी किसी से कम नहीं। आईआईटी रुड़की कैंपस प्लेसमेंट के मामले में अच्छे अच्छे कॉलेज को टक्कर दे रही है। पहले ही दिन संस्थान के आईआईटी के इंजीनियरिंग के एक छात्र को अमेरिकी कंपनी ने 2.15 करोड़ का सालाना अंतरराष्ट्रीय पैकेज दिया है। ये अब तक संस्थान के छात्रों को मिलने वाला अधिकतम पैकेज है। छात्र की इस कामयाबी से जहां कॉलेज में खुशी की लहर है तो वहीं अब कॉलेज नई इबारत लिख रहा है।
आपको बता दें कि कैंपस प्लसमेंट के पहले दिन संस्थान के एक छात्र को 2.15 करोड़ का सालाना अंतरराष्ट्रीय पैकेज प्राप्त हुआ। संस्थान के छात्रों को कुल 450 आफर (पीपीओ सहित) प्राप्त हुए हैं। इनमें 13 अंतरराष्ट्रीय आफर शामिल हैं। पहले दिन कुल 35 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लिया। जिसमें कैंपस में अल्फाग्रेप सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, अमेजन, ऐप्पल, एपीटी पोर्टफोलियो प्राइवेट लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड, केयर्न ऑयल एंड गैस, कोडनेशन, दा विंची डेरिवेटिव्स, फ्लिपकार्ट, गूगल, ग्रेविटॉन रिसर्च कैपिटल एलएलपी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इन्फर्निया टेक्नोलॉजीज, इंटेल टेक्नोलाजीज, आईटीसी लिमिटेड, जगुआर लैंड रोवर, जेपीएमसी क्वांट, मर्सिडीज बेंज, माइक्रोन टेक्नोलाजीज आपरेशंस इंडिया एलएलपी, माइक्रोसॉफ्ट, मिलेनियम मैनेजमेंट, एनवीडिया, ओरेकल, प्लूटस रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड, टाटा स्टील, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट, ट्रेक्सक्वांट, उबर आदि कंपनियां शामिल हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले संस्थान के छात्रों को अधिकतम 1.5 करोड़ का पैकेज मिल चुका है। इसके अलावा तीन छात्रों को 1.30 करोड़ से लेकर 1.8 करोड़ का घरेलू पैकेज प्राप्त हुआ है।जबकि 11 छात्रों को एक करोड़ से अधिक का सालाना पैकेज मिला है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल आइआइटी रुड़की के कैंपस प्लेसमेंट में घरेलू आफर में 80 प्रतिशत और अंतरराष्ट्रीय आफर में 40 प्रतिशत का उछाल आया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें