हरिद्वार
Big Breaking: उत्तराखंड में बीजेपी को लगा एक और बड़ा झटका, इस नेता ने धामा कांग्रेस का हाथ…
हरिद्वार: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। दलबदल की राजनीति के बीच बड़ी खबर हरिद्वार से आ रही है। भाजपा के एक और नेता ने पार्टी छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बीजेपी के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिपाल बालियान ने आज सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वहीं दूसरी और जयभगवान सैनी ने नामांकन वापस ले लिया है। जिससे ये चुनाव दिलचस्प हो गया है।
आपको बता दें कि ऋषिपाल बालियान मंगलोर विधानसभा सीट से भी भाजपा के प्रत्याशी रह चुके हैं। किसानों में उनकी अच्छी पैठ मानी जाती है.भाजपा के इस नेता के कांग्रेस में शामिल होने के बाद हरिद्वार जिले में इसका असर पड़ना तय है। खासतौर पर मंगलोर विधानसभा सीट पर इससे कांग्रेस को बड़ा फायदा हो सकता है। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ऋषि पाल को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई।चुनाव से पहले ऋषिपाल के कांग्रेस में शामिल होने से हरिद्वार की कुछ सीटों पर खासतौर पर मंगलौर में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। इससे पहले भी भाजपा के कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है और अभी लगातार राजनीतिक दल चुनावी जंग को जीतने के लिए विरोधी दल के नेताओं से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं।
वहीं दूसरी और कलियर विधानसभा सीट से भाजपा को बड़ी राहत भी मिली है। पिछले चुनाव में महज 1600 वोट से हारने वाले जयभगवान सैनी ने भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी के समर्थन में नामांकन वापस ले लिया है। पार्टी आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद जयभगवान मान गए है। टिकट कटने से नाराज जयभगवान ने निर्दलीय नामांकन किया था। भाजपा रूठों को मनाने में जुटी है। कई बागी नेताओं ने बीजेपी के समर्थन में नामांकन वापस ले लिया है। ये सिलसिला जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…




















Subscribe Our channel





