हरिद्वार
काम की खबरः अगले दो दिन हरिद्वार जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना झेलनी पड़ेगी फजीहत…
हरिद्वार: अगर आप हरिद्वार जा रहे है या हरिद्वार की ओर जाने का प्लान बना रहें है तो जाने से पहले ये खबर पढ़लें वरना आपको परेशानी हो सकती है। जी हां पुलिस ने अगले दो दिन रूट डायवर्ट किया है। ये रूट बैशाखी स्नान पर्व और कैबिनेट मंत्री व आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के जन्मदिवस पर होने वाले सद्भावना सम्मेलन में आने वाले उनके अनुयायियों की भीड़ को देखते हुए किया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एहतियात के तौर पर स्नान घाटों के आसपास जल पुलिस के जवानों और एसडीआरएफ की तैनाती की गई है।दो दिन के लिए शहर में नया यातायात प्लान लागू किया गया है। देखें…
हरिद्वार शहर में बुधवार की सुबह आठ बजे से रात 12 बजे और 14 अप्रैल की सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इनके अलावा श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अतिरिक्त पार्किंग के भी इंतजाम किए गए हैं। हाईवे पर यातायात का दबाव बढऩे पर वैकल्पिक मार्गों पर भी डायवर्जन की पूरी तैयारी की गई है। यातायात प्लान के तहत दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को खड्डा पार्किंग, रोडीबेलवाला दीनदयाल पार्किंग और पंतद्वीप पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। पार्किंग भरने पर वाहनों को चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा। रोड़ीबेलवाला व चंडी चौक पर दबाव की स्थिति में वाहनों को शंकराचार्य चौक से डायवर्ट कर हरिराम इंटर कालेज मैदान में पार्क किया जाएगा। नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग में पार्क किया जाएगा। देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों को दूधाधारी चैक से डायवर्ट कर मोतीचूर पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। मोतीचूर पार्किंग भरने की स्थिति में वाहनों को पुराना एआरटीओ चौक से डायवर्ट कर पावनधाम पार्किंग व सर्वानंद घाट पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
गौरतलब है कि बैसाखी के मौके पर आज हरिद्वार मे गंगा स्नान करने वालों की भारी भीड़ देखी जा रही है। दूर-दूर से आये श्रद्धालु हर की पौड़ी पर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। स्नान के लिए भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। बैसाखी के मौके पर आज हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम जमा है। बैशाखी पर ज्यादातर श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि इलाकों से हरिद्वार पहुंचते हैं। बैसाखी को खुशहाली का पर्व माना जाता है, इसलिए लोग गंगा स्नान कर पुण्य के साथ ही खुशहाली की कामना करते हैं। ऐसी पंरपरा है कि आज से नई फसल कटनी शुरू होती है। फसलों की कटाई की खुशी में ही इस त्योहार को खुशहाली के पर्व के रूप में देश भर विशेषकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व पश्चिमी यूपी मे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें