हरिद्वार
Big Breaking: उत्तराखंड में अभी-अभी विधायक के भाई की कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोग थे सवार..
रुड़की: उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा नारसन में शनिवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। कार सवार पांच लोग घायल हो गए है। कार सवार एक युवक यूपी के विधायक का भाई बताया जा रहा है, बाकी उसके दोस्त थे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटना शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है। एक क्रेटा कार दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार से रुड़की की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि कार जैसे ही नारसन चौकी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद करीब 5 से 6 पलटे हाईवे पर खाकर पलट गई। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई है।
बताया जा रहा है कि आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए नारसन सामुदायिक केंद्र भिजवाया, जहां से उन्हें रुड़की भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि कार में विधायक (उत्तर प्रदेश विधान परिषद) के नाम का स्टीकर लगा हुआ है। कार सवार दो युवक , युवतियां और सुरक्षा कर्मी को चोटे आई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
