रुड़की: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरिद्वार से सटे रूड़की में पुलिस ने छापेमारी करते हुए कोरियर ऑफिस से नकली दवा का जखीरा बरामद किया है। दवाईयों के डब्बों पर मैन्युफैक्चरिंग स्थान काशीपुर लिखा है। दवाओं की कीमत करीब 11 लाख रूपए बताई जा रही है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच हया है। वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर ने दवाइयां कब्जे में ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ये दवाइयां कहां से आई है इसकी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबरों से सूचना मिली थी कि रुड़की के मालवीय चौक स्थित एक कोरियर ऑफिस से नकली दवाइयों का जखीरा कहीं बाहर भेजा जाएगा। सूचना पर पुहंची टीम ने मौके पर मामले की जांच की। चैकिंग के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर को मालवीय चौक के पास एक रिक्शे में दवाइयों की तीन पेटियां मिली। पूछताछ में रिक्शा चालक ने बताया कि किसी प्रवीण त्यागी नाम के व्यक्ति द्वारा दवाइयां भेजी गयी है। जांच करने पर पता लगा कि दवाइयों को रुड़की से इलाहाबाद के लिए बुक किया गया था। जांच करने पर पता लगा कि दवाइयां नकली हैं दवाइयां कहाँ बनाई जा रही है इसकी पुख्ता जानकारी नही मिली है, वहीं दवाइयों के डब्बो पर काशीपुर से मैन्युफैक्चरिंग का पता छपा हुआ है। वहीं बरामद हुई तीन पेटियों में करीब 11 लाख से अधिक कीमत की एंटीबायोटिक दवाइयां बरामद हुई हैं।
गौरतलब है कि रुड़की शहर में अलग से ड्रग इंस्पेक्टर की तैनाती के बावजूद नकली दवाओं का ये खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा। इससे पहले ड्रग्स विभाग ने रूड़की में नकली दवा फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया था। अब एक बार फिर नकली दवा का जखीरा मिलने से शासन की कार्यवाही पर सवाल खड़े हो गए है। आखिर अफसर किस तरह से काम कर रहे है जो लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने वाला नकली दवा का गोरखधंधा फल-फूल रहा है।