हरिद्वार
BREAKING: भीषण आग से करोड़ों रुपये का सामान स्वाह, दमकल को करनी पड़ी मशक्कत…
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार से भीषण अग्निकांड की खबर आ रही है। यहां रुड़की के भगवानपुर में सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुपर साइन फैक्टरी में भीषण आग लग गई। फैक्टरी में केमिकल रखे होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। आग के कारण मौके पर हडकंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची दमकल की टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग की सात गाड़ियों ने करीब दस घंटे बाद आग पर काबू पाया। तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था। यहां तक की फैक्टरी का ढांचा भी गिर गया है। आग से करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। हालात का जायज़ा लेने के लिए मौके पर तहसीलदार भी पंहुचे हैं।
जानकारी के अनुसार, फैक्टरी में फ्लेक्स बोर्ड बनाने का काम किया जाता है। रात करीब एक बजे अचानक फैक्टरी में आग लगने से अफरातफरी मच गई। फैक्टरी में काम करने वालों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरंत भगवानपुर फायर बिग्रेड को दी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कैमिकल होने की वजह से आग भड़कती ही गई और तेज धमाके होने लगे। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्टी उसकी चपेट में आ गई।
आग को चारों तरफ फैलता देख दमकल कर्मचारियों के भी हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन जिले के लक्सर, हरिद्वार, रुडकी, भगवानपुर फायर स्टेशन से सात गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर बुलाई गई, जिसके बाद आग बुझाने का काम तेजी से शुरू हुआ। पर, इसके बावजूद सुबह नौ बजे तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। करीब दस घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं, कंपनी के नुकसान का आकलन किया जा रहा । शुरआती तौर पर बताया जा रहा है कि करीब एक करोड़ का नुकसान हो गया। फैक्ट्री के राख हो जाने से फैक्टरी कर्मियों में भी मायूसी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
