हरिद्वार
CM धामी के अनोखें रंग, कार्यकर्ताओं के कांधों पर दिखें तो यहां सड़क किनारे खाएं गोलगप्पे…
लक्सरः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी पार्टियां मैदान में जुटी हुई है। सियासी आपाधापी के बीच सीएम धामी के अनोखे अंदाज सुर्खियों में है। आज लक्सर में जहां जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी को कंधे पर उठाकर मंच तक पहुंचाया। तो वहीं लक्सर में पार्टी प्रत्याशी संजय गुप्ता के प्रचार के बाद सीएम धामी सीधे पुरकाजी चाट भंडार पहुंचे और पार्टी नेताओं के साथ गोलगप्पे का लुत्फ उठाया। जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार) वर्चुअल विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लक्सर पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम मोदी की वर्चुअल विजय संकल्प सभा से पहले जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चुनावी हुंकार भरते हुए अपने संबोधन में लक्सर बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड में बीजेपी 60 सीटें पार करेगी।
इसके बाद सीएम धामी ने अनोखे अंदाज में अपनी चुनावी थकान मिटाई है। लक्सर में पार्टी प्रत्याशी संजय गुप्ता के प्रचार के बाद सीएम धामी सीधे पुरकाजी चाट भंडार पहुंचे और पार्टी नेताओं के साथ गोलगप्पे का लुत्फ उठाया। सीएम धामी को आम आदमी की तरह सड़क किनारे गोलगप्पे खाते देख वहां से गुजरने वाले राहगीरों के कदम ठिठक गए। कुछ ने फोटो खींचा तो कुछ ने वीडियो बनाया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
