हरिद्वार
अजब अपीलः उत्तराखंड में ये BJP प्रत्याशी जनता से बोले- ‘जूतों की माला पहनने को तैयार पर दे दो वोट’…
लक्सर: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। छोटे से लेकर बड़े नेता मैदान में घटे है। नेताओं के अजब-गजब बयान सामने आए है। हर नेता अपने अपने अंदाज में जनता से वोट की अपील कर रहा है। इसी कड़ी में हरिद्वार से लक्सर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता सुर्खियों में छा गए है। संजय गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह जनता से वोटों की भीख मांगते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं वह तों की माला पहने के लिए भी तैयार हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लक्सर विधानसभा सीट से बीजेपी के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी सजंय गुप्ता शुक्रवार 11 मार्च को अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के वोट मांग रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया, तभी वे जनता के सामने वोटों के लिए गिड़गिड़ाते हुए नजर आए। गुप्ता ने जनता से कहा कि उनकी तैयार की गई फसल को किसी ओर को मत काटने देना। यदि उनसे कोई गलती हुई है तो उनके गले में जूतों की माला डाल दें, लेकिन वोट उन्हीं को दें। किसी बाहरी को उनकी फसल न कटाने दें, अगर ऐसा हुआ तो भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। जिसकी परिणाम 10 मार्च को आएगा। अब मतदान में दिन कम ही है। ऐसे में नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे है, जो नेता कभी सत्ता में रहते हुए जनता से सीधे मुंह बात करने को तैयार नहीं होते थे, आज वे जनता से वोटों की भीख मांगते हुए दिख रहे हैं। और तो और वोट के खातिर नेता महाशय जूतों की माला पहने के लिए भी तैयार हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
