हरिद्वार
मिशन 22ः जेपी नड्डा का बड़ा बयान, बोले- नई कहानी लिख रहा उत्तराखंड, बनेगी BJP की सरकार…
हरिद्वारः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की विजय संकल्प यात्रा की आज से शुरुआत हो गई। हरिद्वार के पंतदीप मैदान से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गढ़वाल मंडल के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए इस यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने रोड शो में भी भाग लिया। अब वह सभा को संबोधित किया। विजय संकल्प रथ पर सवार जेपी नड्डा ने कहा कि ये अपार जन समूह बता रहा है कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार आ रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आदि नेता भी मौजूद।
जेपी नड्डा ने कहा कि ये चुनाव के माहौल की शुरुआत है. शुरुआत में ही ये अपार जनसमूह देखकर लग रहा है कि उत्तराखंड की जनता ने मोदी के कार्य को, डबल इंजन की सरकार को समर्थन दिया है। नड्डा ने कहा कि जनता धामी सरकार के कार्यों से उत्साहित है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरे उत्तराखंड में ऐसा ही उत्साहजनक वातावरण दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे उत्तराखंड में घूम आया हूं. मुझे लगता है कि जनता बीजेपी के साथ है। जेपी नड्डा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के साथ पूरे समाज के लिए काम हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास की एक नई कहानी उत्तराखंड लिख रहा है। हर व्यक्ति के विकास में अपना योगदान है। इसलिए लोग बीजेपी को चुनाव रूपी आशीर्वाद देने के लिए तैयार हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
