हरिद्वार
Big News: उत्तराखंड के इस जिले में टीचर्स का क्लासरूम में फोन ले जाना बैन, आदेश जारी…
हरिद्वारः अकसर शिकायते आती है कि टीचर क्लासरूम में अपने मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं। वह फोन में या तो गेम खेल रहे होते हैं या फिर किसी से चैट कर रहे होते हैं। ऐसे में अब उत्तराखंड के हरिद्वार में डीएम ने सख्त आदेश जारी किए है। अब हरिद्वार में मौजूद किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में टीचर मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडे ने टीचर्स के लिए क्लास के अंदर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित कर दिया है। जिसके आदेश उन्होंने जारी कर दिए है। आदेश के अनुसार शिक्षकों को अब क्लास शुरू होने के पहले अपने मोबाइल फोन प्रिंसिपल ऑफिस में जमा करने होंगे। छुट्टी के समय ही टीचर्स को उनके मोबाइल वापस मिल सकेंगे। हालांकि अगर किसी के घर कोई मेडिकल इमरजेंसी है तो प्रिंसिपल की अनुमति से टीचर क्लासरूम में अपने साथ मोबाइल फोन रख सकते हैं।
बता दें कि अगर स्कूल इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने चेतावनी दी है कि अगर कोई टीचर क्लासरूम में मोबाइल चलाता हुआ पाया जाता है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। इस निर्देश का पालन हो रहा है या नहीं ये देखने के लए समय-समय पर सरप्राइज इंस्पेक्शन होंगे। अगर कोई शिक्षक फोन के साथ पाया जाता है तो उसके और स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हरिद्वार में अधिकारियों के साथ बैठक की
देहरादून- नैनीताल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 164.67 करोड़ मंजूर…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदन में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति का मुद्दा उठाया
फिट उत्तराखण्ड अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
