हरिद्वार
कहर: बारिश मचा रही उत्तराखंड में दहशत, उफनाती नदी, बहते गदेरे कर रहे जन जीवन प्रभावित…
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है । बारिश ने जहां पहाड़ों पर रौद्र रूप दिखाया तो वहीं भारी बारिश से उफनाई नदियां मैदान में तांडव कर रही है। हरिद्वार से सटे लक्सर में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि सोनाली नदी का तटबंध कट गए है। इससे बारिश का पानी गांवों में घुस रहा है। शासन ने गांवों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं ग्रामिणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें कि सोनाली नदी के हस्तमौली गांव के निकट बने तटबंध देखते ही देखते नदी के उफान में कट गए। इससे गांवों में पानी घुस गया है। घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक अफसरों ने बाढ़ चौकियों पर डेरा जमा दिया है। सिंचाई विभाग की मदद से मरम्मत का कार्य कराया गया है। आसपास के गांवों के लोगों को सुरक्षित रहने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। प्रशासन की पूरी टीम राहत कार्य में लगी है। ग्रामीणों की मदद से मिट्टी के कट्टों से तटबंध के कटाव को रोकने का प्रयास किया गया है।
वहीं बाढ़ का पानी गांवों में घुसने से लोगों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने घटना पर पूरी नजर रखे हुए है। आपदा राहत टीमें तैनात कर दी गई हैं. साथ ही टीमों को राहत-बचाव कार्य के लिए सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने सभी बाढ़ चौकियों की निगरानी तेज करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नियंत्रण के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि अब हालात काबू में आ गए है। प्रभावित ग्रामीणों की सूची तैयार की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
