हरिद्वार
Big News: उत्तराखंड में खौफनाक वारदात, सूटकेस में प्रेमिका का शव लेकर घूम रहा था युवक, ऐसे हुआ खुलासा…
रुड़कीः उत्तराखंड से खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां रुड़की के कलियर में शादी से इन्कार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी है। रुड़की में सामने आए इस मामले से हड़कंप मच गया। दोनों के बीच करीब आठ साल से प्रेम प्रसंग था। युवक के मुताबिक, शव उसकी प्रेमिका का है और वह शव को नहर में फेंकना चाहता था और खुद आत्महत्या करने वाला था। शुक्रवार यानि आज युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शादी से इन्कार करने पर उक्त युवक ने युवती की हत्या कर दी है। दोनों दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। गुरुवार शाम करीब पांच बजे दोनों कलियर स्थित एक होटल में पहुंचे। उन्होंने एक कमरा बुक कराया था। करीब तीन घंटे बाद युवक कमरे से सूटकेस लेकर जाने लगा। उससे सूटकेस ठीक से उठ नहीं पा रहा था। इस पर होटल के स्टाफ को शक हुआ और मैनेजर ने युवक को रोक लिया। उसके बाद सूटकेस की तलाशी ली गई तो सभी सन्न रहे गए। सूटकेस में उस युवती का शव था जो उसके साथ होटल में आई थी। मामला गुरुवार देर रात को सामने आया था। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने युवती के पिता राशिद की तहरीर पर आरोपित प्रेमी युवक गुलबेज निवासी जवालापुर हरिद्वार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि वह पिछले 8 सालों से युवती के साथ रिलेशनशिप में था लेकिन युवती के परिजन उनकी शादी को तैयार नहीं थे। इसके बाद दोनों ने आत्महत्या की योजना बनाई और कलियर में आकर कमरा लिया। यहां दोनों को जहर खाना था। युवती ने पहले जहर खा लिया और वह मर गई। इसके बाद युवक ने शव को सूटकेस में रखा और होटल से बाहर निकलने लगा। युवक ने बताया कि वह सूटकेस को लेकर नहर के पास जा रहा था। जहां शव को नहर में फेंकने के बाद खुद आत्महत्या करने वाला था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
