हरिद्वार
दुःखद: हरिद्वार कुंभ में स्नान के लिए आ रहे थे दो जेई, सड़क हादसे में हो गई मौत…
रुड़की: आय दिन हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। वहीं रविवार को रुड़की में बड़ा हादसा हो गया है दिल्ली-रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार एक डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से जा टकराई।कार की रफ्तार तेज होने से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते है पुलिस मौके पर पहुँची। दोनों शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार गंगा स्नान करने आ रहे दो जेई दिल्ली-रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडावली गांव के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें दोनों लोगों की मौके पर मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद निवासी अशोक कुमार और मनीष कुमार यूपीसी यूपीपीसीएल में जेई के पद पर तैनात थे। एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पुलिस ने दोनों की मौत की सूचना मृतकों के परिजनों को भी दे दी है। मृतकों के परिजन भी रुड़की पहुंच चुके हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें