हरिद्वार
Breaking: कार की टक्कर से काल के ग्रास में पहुंचे बाइक सवार, जवान बेटो की मौत से परिजनों का बुरा हाल…
रुड़की: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। मंगलवार को रुड़की में तेज रफ्तार कार और बाइक की भीषण भिड़त हो गई। हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए। आरोपी कार छोड़ मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वहीं घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव स्थित गंगनहर पुल के पास की बताई जा रही है। जवान बेटो की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों युवक बाइक से जैसे ही मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास पहुंचे, पीछे से तेज गति से आ रही क्रेटा कार ने उनको टक्कर मार दी. जिसमें दोनों बुरी तहर से घायल हो गए। वहीं, चालक मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। साथ ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान दीपक राठी (38 वर्ष) लखनोती हरायटी थाना पुरकाजी और सोहनवीर (26 वर्ष) गांव वरमाला थाना रमाला बड़ौत के रूप में हुई है। दोनों युवकों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
