हरिद्वार
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिले दो शव, नोच रहे थे जानवर, नहीं हो पा रही शिनाख्त…
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में सनसनीखेज मामला सामने आया है। रुड़की शहर में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मंगलवार को दिन निकलते ही दो अज्ञात शव मिलने के साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि एक शव रौंदी स्थित टोल प्लाजा के समीप मिला है तो दूसरा रामनगर के परिसर में मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मंगलवार को सुबह के समय भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि करौंदी स्थित टोल प्लाजा के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जिस पर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेज दिया गया है। दूसरा शव गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामनगर के परिसर में दीवार से सटा हुआ मिला जो पुराना था और उसे कुत्ते नोच रहे थे।
मामले में पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शवो की तलाशी ली गई है, लेकिन कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। इस संबंध में आसपास के थानों को भी सूचित किया गया है। लोगों ,से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
