हरिद्वार
Big Breaking: शादी में गए उत्तराखंड के दो सगे भाईयों की दर्दनाक हादसे में मौत, खुशियों में पसरा मातम…
हरिद्वार: खुशियां एक पल में कैसे मातम में बदल जाती है ये कोई सोच भी नहीं सकता। कौन सोच सकता है कि हरिद्वार निवासी दो भाई शादी में जाएंगे और वहां से कभी जिंदा वापस नहीं आएगे। जी हां हरियाणा के यमुनानगर में शादी मे गए दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। युवकों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। वहीं हादसे की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ज्वालापुर निवासी सन्नी 25 वर्ष और ऋषि 22 वर्ष हरियाणा के यमुनानगर में बारात में शामिल होने गए थे। बताया जा रहा है कि बारात सराय गांव में रेलवे फाटक के पास बस्ती में गई थी। यमुनानगर के पास ढेहा बस्ती में बारात पहुंचने के बाद दोनों भाई अपनी बाइक से आस-पास घूमने निकल गए। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने पांसरा इलाके में दोनों भाइयों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद चालक अपना ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं दो जवान बेटों की मौत से जहां परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं शादी की खुशियों में मातम पसर गया। मृतकों के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें