हरिद्वार
उत्तराखंड BJP चुनाव प्रबंधन समिति ने इन्हें सौपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, जानिए बैठक में क्या हुआ फैसला…
हरिद्वारः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों की तलाश में जुट गई है। इसी क्रम में भाजपा ने भी चुनाव प्रबंधन के लिए बैठकें करनी शुरू कर दी है। सोमवार को हरिद्वार के भाजपा जिला कार्यालय में उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में 6 विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में हरिद्वार, हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर, रानीपुर, ज्वालापुर, झबरेड़ा विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बैठक में पार्टी द्वारा 6 विधानसभाओं के लिए मंडल स्तर के 33 विभाग बनाए गए हैं, जो चुनाव संचालन का कार्य देखेंगे। ये विभाग चुनाव में नेताओं की स्वागत की तैयारी, चुनाव प्रचार में गाड़ियों की व्यवस्था, क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान के तहत खर्च वाली सामाग्री, शहर में लगने वाले पोस्टर, बैनर की व्यवस्था आदि देखेंगे। इस बैठक में भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार और महामंत्री कुलदीप कुमार मौजूद रहे। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, हर जिले में जा रहे हैं और बैठकें कर रहे हैं।हालांकि, जो जिले बड़े हैं, उन जिलों में दो-दो बैठकें भी की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में बाहरी लोगों के फर्जी तरीके से कागजात बनाने पर सख्ती, सीएम धामी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
