हरिद्वार
Uttarakhand News: बस और टैक्ट्रर की जबरदस्त टक्कर में पिता और बेटे की मौत, मचा कोहराम…
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे से बड़े हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह यहां ज्वालापुर में टूरिस्ट बस ने एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली सवार पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। एक साथ दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सुबह करीब पांच बजे रुड़की की ओर से एक ट्रैक्टर ट्राली में ज्वालापुर की ओर आ रही थी। जिसमें पिता पुत्र सवार थे। इस दौरान ट्रैक्टर के पीछे पश्चिम बंगाल की एक टूरिस्ट बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिससे पिता और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है साथ ही बस को कब्जे में ले लिया।मृतकों की पहचान मनसब (50) पुत्र महबूब और अदनान (19) पुत्र मनसब निवासी इब्राहिमपुर के रूप में हुई है।परिजनों की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्ध स्तर पर जारी, प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत वितरित
मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखंड के पहले साथी केंद्र का शुभारम्भ
तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी, 11 जिलों में अवकाश घोषित
