हरिद्वार
कांग्रेस के पापों को उत्तराखंड कभी माफ नहीं करेगा, पीएम मोदी ने पहाड़ी टोपी पहन किया संबोधित…
देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली से ही वर्चुअल रैली के माध्यम से राज्य की जनता को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी एक बार फिर पहाड़ी टोपी पहने नजर आए। सोमवार को हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के 12 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पापों को उत्तराखंड कभी भी माफ नहीं करेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि पवित्र गंगा नदी को कांग्रेस शासनकाल में नहर घोषित कर दिया गया था। यह ऐसा पाप है, जो कांग्रेस पार्टी को ले डुबेगा’। प्रधानमंत्री ने कहा कि कहा कि पिछली सरकारों ने संसाधनों को लूटा, हमारे लिए उत्तराखंड देवभूमि है। ये उत्तराखंड को अलग राज्य ही नहीं बनने देना चाहते थे। पीएम ने ये भी कहा कि इन्होंने उत्तराखंड को एटीएम समझा, इन्हें जनता मौका नहीं देने वाली है। उत्तराखंड में फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी।
प्रधानमंत्री ने जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी को वोट देते समय वह कांग्रेस को और कांग्रेस के गुनाहों को याद रखें, भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर राष्ट्र के सम्मान राष्ट्र के विकास और उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
आश्रम पद्धति विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर आवासीय व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सभी जिला कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू, अधिकारी कर रहे सघन निरीक्षण
