हरिद्वार
कांग्रेस के पापों को उत्तराखंड कभी माफ नहीं करेगा, पीएम मोदी ने पहाड़ी टोपी पहन किया संबोधित…
देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली से ही वर्चुअल रैली के माध्यम से राज्य की जनता को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी एक बार फिर पहाड़ी टोपी पहने नजर आए। सोमवार को हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के 12 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पापों को उत्तराखंड कभी भी माफ नहीं करेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि पवित्र गंगा नदी को कांग्रेस शासनकाल में नहर घोषित कर दिया गया था। यह ऐसा पाप है, जो कांग्रेस पार्टी को ले डुबेगा’। प्रधानमंत्री ने कहा कि कहा कि पिछली सरकारों ने संसाधनों को लूटा, हमारे लिए उत्तराखंड देवभूमि है। ये उत्तराखंड को अलग राज्य ही नहीं बनने देना चाहते थे। पीएम ने ये भी कहा कि इन्होंने उत्तराखंड को एटीएम समझा, इन्हें जनता मौका नहीं देने वाली है। उत्तराखंड में फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी।
प्रधानमंत्री ने जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी को वोट देते समय वह कांग्रेस को और कांग्रेस के गुनाहों को याद रखें, भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर राष्ट्र के सम्मान राष्ट्र के विकास और उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
