उत्तराखंड
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले हरीश रावत के गुबार से कांग्रेस की तैयारियों पर ‘ब्रेक’…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने में करीब दो महीने बचे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत झोंक हुए हैं। लेकिन बुधवार को कांग्रेस की चुनावी तैयारियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ‘ब्रेक’ लगा दिया। हरीश रावत के किए गए कई ट्वीट से उत्तराखंड कांग्रेस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। आलाकमान की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर हरीश रावत को चुनाव प्रभारी बनाया गया था, लेकिन वह राज्य में कांग्रेसी नेताओं पर अपना प्रभाव जमा नहीं पा रहे हैं, या कहें चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ हरीश रावत का सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है। हरीश रावत उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सभी रणनीति अपने अनुसार चाहते हैं, लेकिन पार्टी के प्रदेश प्रभारी और उनके गुट के अन्य नेता उन्हें सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसी को लेकर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भीतर छुपा हुआ ‘गुबार’ बाहर आ गया। उत्तराखंड चुनाव से कांग्रेस आलाकमान और स्थानीय नेताओं के बीच तालमेल न बन पाने के कारण पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दो दिनों से देवभूमि की सियासत की सुर्खियों में है।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए शुरू हुए टिकट बंटवारे और पार्टी हाईकमान की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा न घोषित करने पर हरीश ने बगावती तेवर अपना रखे हैं। इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक दिन पहले सोशल मीडिया में कांग्रेस हाईकमान की शैली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने सियासी हलकों में यह कहकर हड़कंप मचा दिया कि पार्टी संगठन उनके साथ कथित तौर पर सहयोग नहीं कर रहा है और उनका मन सब कुछ छोड़ने को कर रहा है। इसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस में अफरा-तफरी का माहौल शुरू हो गया है। हरीश रावत की नाराजगी ने कांग्रेस हाईकमान की चिंता बढ़ा दी है। यह सच है कि उत्तराखंड में हरीश रावत कांग्रेस के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता पाने के लिए पूरी तैयारियों में जुटी हुई है, ऐसे में हरीश की नाराजगी हाईकमान को भारी पड़ सकती है। इस बीच रावत को दिल्ली तलब किया गया है ।
कल दिल्ली में आलाकमान की हरीश रावत समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं से होगी मुलाकात–
बता दें कि कल (शुक्रवार) राहुल गांधी हरीश रावत से मुलाकात कर सकते हैं। रावत के साथ प्रीतम सिंह, राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पार्टी नेता यशपाल आर्य भी दिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री चेहरा बनाए जाने, टिकट बंटवारे में पर्याप्त भागीदारी को लेकर हरीश रावत आलाकमान पर दबाव बना रहे हैं। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव से भी उन्हें शिकायत है। चर्चा यह भी है कि बात नहीं बनी तो 5 जनवरी को हरीश रावत देहरादून में कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। बता दें कि चंद महीनों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले हरीश रावत ने बुधवार को ट्वीट किया था, ‘है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है । उन्होंने कहा था, ‘सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं और जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत, अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है। दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री रावत के इस ट्वीट के बाद पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने उन पर कटाक्ष किया। उन्होंने रावत को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘आप जो बोते हैं, वही काटते हैं। भविष्य की योजनाओं (यदि कोई हो तो) के लिए शुभकामनाएं हरीश रावत।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें