उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर आज से सुनवाई…
देहरादूनः उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग राज्य में प्रस्तावित विद्युत दरों पर आज से जनसुनवाई करेगा, विद्युत नियामक आयोग की यह जनसुनवाई 26 फरवरी, शनिवार से रानीखेत शुरू होगी। 27 फरवरी को रुद्रपुर, 2 मार्च को देहरादून और 8 मार्च को कोटद्वार में होगी।
जनसुनवाई के दौरान राज्य के उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों, सुझावों को बता सकते हैं। इसके साथ टैरिफ दरों के प्रस्ताव के संबंध में बिजली उपभोक्ता या संस्था आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वे सुनवाई में शामिल होकर अपनी समस्या साझा कर सकते हैं। नियामक आयोग की जनसुनवाई में जनता से बिजली की दरों पर बढ़ोतरी को लेकर सुुझाव लिए जाएंगे। इन सुझावों पर मंथन करने के बाद ही बढ़ोतरी पर अंतिम निर्णय होता है। सुनवाई में आम आदमी के साथ ही उद्योग जगत, किसानों, व्यापारियों से भी राय ली जाएगी।
बता दें कि उत्तराखंड में लंबे समय से घरेलू बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। हर बार यूपीसीएल की ओर से प्रस्ताव भेजा जाता है लेकिन आयोग बढ़ोतरी नहीं करता। इस बार यूपीसीएल के घाटे को देखते हुए घरेलू दरों में बढ़ोतरी का दबाव है। हालांकि अंतिम निर्णय आयोग को ही लेना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
पिछले तीन साल में विजिलेंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से 150+ आरोपी सलाखों के पीछे
