उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में देहरादून सहित पांच जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी, बरते सावधानी…
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम को बड़ा अपडेट आया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे देहरादून सहित पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में विशेषकर मैदानी क्षेत्रों में कहीं कहीं 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
बताया जा रहा है कि मौसम उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 20 तक राज्य में कहीं कहीं तीव्र बौछार के एक दो दौर चलने का अनुमान लगाया है। 20 के बाद बारिश में मामूली कमी आएगी।
विभाग की माने तो राज्य के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में 22 जून तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक रोजाना केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री व हेमकुंड साहिब के कुछ क्षेत्रों व यात्रा मार्गें में बारिश के आसार बन रहे हैं। जिससे यात्रियों को ठंड की वजह से आंशिक परेशानी हो सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें