उत्तराखंड
सावधान: उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी, धनौल्टी में हुई बर्फबारी, इन जिलों में अलर्ट जारी…
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है। राज्य में देर रात से बारिश और बर्फबारी लगातार हो रही है। धनोल्टी में आज छठी बार बर्फबारी हुई। विभाग ने अगले 24 घंटे सावधानी बरतने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही आज मसूरी, चकराता, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में बर्फबारी का अलर्ट है। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करते वक्त सावधानी बरतने का अलर्ट किया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून और मसूरी में बुधवार को सुबह से हो रही बारिश ने पारा गिरा दिया है। धनोल्टी में तो छठी बार बर्फबारी हुई। एक बार फिर धनोल्टी, बुरासखंडा में बर्फ की चादर बिछ गई। दून और मसूरी में मंगलवार को चटख धूप थी तो लग ही नहीं रहा था कि बुधवार को मौसम यूं करवट ले लेगा अब अगले 24 घंटे के दौरान बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 फरवरी से तापमान के सामान्य की तरफ जाने का सिलसिला शुरू होगा। 10 से 15 फरवरी के बीच मौसम शुष्क बने रहने की पूरी संभावना है।
गौरतलब है कि पिछले पूरे हफ्ते के दौरान उत्तराखंड में अचानक मौसम बदला था और आधा दर्जन ज़िलों में भारी बर्फबारी हुई थी, तो तराई में बारिश का दौर चलता रहा था. कल मंगलवार को भी बर्फबारी और बारिश फिर शुरू होने के अनुमान थे, लेकिन खास बर्फ या बरसात नहीं हुई. पंतनगर व उसके आसपास के हिस्सों में शीतलहर महसूस की गई तो मुक्तेश्वर जैसे इलाकों में ओस और धुंध देखी गई.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
