उत्तराखंड
मौसम अपडेटः उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी, बारिश-ओलावृष्टि-तूफान का अलर्ट जारी, रहें सावधान…
देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। विभाग ने कई जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि-तूफान का अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन राज्य के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने भी एडवाइजरी की है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
50-70 कि.मी. प्रति घण्टे की रफ्तार से झक्कड़
पुलिस प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार राज्य में 17 जून , 2022 तक मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई ज़िलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है । मैदानी क्षेत्रों में 50-70 कि.मी. प्रति घण्टे की रफ्तार से झक्कड़ पड़ सकते हैं ।
भूस्खलन का खतरा
बताया जा रहा है कि नैनीताल , चम्पावत , बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भारी वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में पुलिस ने कहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों में तेज़ वर्षा के चलते चट्टान खिसकना और सड़क पर गिरना, लैन्डस्लाईड होना, सड़क के किनारे फिसलाऊ हो जाना जैसे खतरों की संभावना बड़ जाती है । इसलिए उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
ऐसी स्थिति में क्या सावधानियां बरतें ? .
- अपनी यात्रा को कुछ देर स्थगित करें ।
- अपने विश्राम गृह / होटल में ही रुकें ।
- एडवेंचर करने से बचें और किसी भी प्रकार का जोखिम न उठायें ।
- मौसम सूचना चेक करते रहें ।
- पुलिस सहायता हेतु 112 कॉल करें या अपने नज़दीकी पुलिसकर्मी से संपर्क करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत
ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनता दर्शन जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में उत्तरखण्ड पावर कार्पाेरेशन लिमिटेड की समीक्षा की
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ-श्रीमद् भागवत कथा को वर्चुअली सम्बोधित किया
पौड़ी जिले में 31 मोटर मार्ग बंद
