उत्तराखंड
Fraud: उत्तराखंड में यहां असिस्टेंट प्रोफेसर ने गवाएं लाखों, अनजान नंबर पर फोन से हुआ धोका…
ठगों ने लोगों को लुटने के लिए अलग-अलग वेराइटी के नुस्खे निकाले हैं। कुछ फ्रोड तो ऐसे भी हुएं हैं जिन्हें सुन कर लोग हैरान हो जाते हैं। आपकी एक ग़लती आपके जीवन भर कि कमाईं गंवा सकतीं हैं। कृप्या सतर्क रहें और ठगों के जंजाल में ना फंसे।
रूद्रपुर में स्थित एक मेडिकल कॉलेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ साइबर क्राइम का मामला सामने आया है।
डॉ. मसरूफ हसन खां आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं और राजकीय सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं। इनके खाते से ऑनलाइन ठग ने दो लाख रुपए निकाल लिए हैं।असिस्टेंट प्रोफेसर ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस में ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया कि 20 नवंबर 2023 को वह गुगल में किसी कूरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर ढुंढ रहे थे। इसी सिलसिले में उन्हें एक नंबर मिला और उसमें फोन किया। फोन रिसीव करने वाले ने खुद को उस कंपनी का कस्टमर केयर कर्मचारी बताया और चालाकी से असिस्टेंट प्रोफेसर को अपने झांसे में ले लिया। कूरियर वापस होने का विश्वास दिलाते हुए ठग ने कूरियर ट्रैकिंग आईडी मांगी ।
इसके बाद फोन में एक लिंक भेज कर उसमें विवरण भरने को कहा। विवरण भरते ही फोन पर ओटीपी आना शुरू हो गया। तब वह समझ गए थे और उन्होंने ओटीपी शेयर नहीं किया। बता दें कि इससे बावजूद भी उनके खाते से दो लाख पांच हजार सात रुपये निकालें गए। मिली जानकारी अनुसार 23 नवंबर से 27 नवंबर के बीच अलग-अलग दिन पैसे निकाले गए। टोटल 4 बार में दो लाख पांच हजार सात रुपये कि राशि निकली गई। बता दें कि उन ठगों ने डॉ. मसरूफ हसन खां को पुलिस बन कर भी फोन किया था। मिली जानकारी के साथ पुलिस जांच में जुट गई है। आशा है जल्द ही ठग पकड़े जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें