उत्तराखंड
उत्तराखंड में यहां संविदा पर इन पदों पर हो रही सीधी भर्ती, चार लाख तक है वेतन…
उत्तराखंड में संविदा पर सीधी भर्ती चलल रही है। ये भर्ती विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए हो रही है। इन पदों को भरने के लिए सरकार के चार लाख प्रति माह वेतन के आकर्षक ऑफर रखा है। जिसके लिए 40 डॉक्टर साक्षात्कार के लिए पहुंचे। प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों के लगभग 600 (58 प्रतिशत) पद खाली हैं। जिन्हें भरा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए और उनकी तैनाती के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ‘यू कोट, वी पे’ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत इसमें पर्वतीय क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों को उनकी विशेषज्ञता के आधार पर प्रति माह चार लाख तक वेतन का ऑफर दिया गया है। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचंद्रा की अध्यक्षता में गठित समिति डॉक्टरों का साक्षात्कार ले रही है।
बताया जा रहा है कि कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जन, आर्थो, स्त्री रोग, बाल रोग, फिजिशियन समेत अन्य विशेषज्ञ पदों के लिए उत्तराखंड समेत बाहरी राज्यों से 40 डॉक्टरों ने आवेदन किया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टर पदों के लिए साक्षात्कार चल रहा है। एचएनबी चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से विशेषज्ञ डॉक्टरों का चयन करने के बाद सूची विभाग को भेजी जाएगी। जिसके बाद ही डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा।
गौरतलब है कि पर्वतीय क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों न होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए मैदानी क्षेत्रों के बड़े अस्पतालों में आना पड़ता है। सरकार ने पूर्व में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए एमबीबीएस कोर्स में बांड की व्यवस्था की थी लेकिन एमबीबीएस करने के बाद बांडधारी डॉक्टर पर्वतीय क्षेत्रों में नहीं गए। जिससे बांडधारी व्यवस्था को खत्म किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
होम स्टे बन रहे हैं लोगों की आजीविका के प्रमुख साधन
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
पौड़ी के धुमाकोट में दर्दनाक हादसा, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल…
एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना
