उत्तराखंड
खुशखबरीः उत्तराखंड के इन जिलों में महिलाओं को सस्ती दरों पर मिलेगी रहने की सुविधा, जानें किराया…
देहरादून। पहाड़ पर पहाड़ जैसी समस्याओं के बीच महिलाएं काम धंधे के लिए अब शहरों का रुख कर रही है। युवतियां उच्च शिक्षा के लिए शहरों में आती है। ऐसे में इन महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शासन बड़ी सुविधा देने जा रहा है। देहरादून और हरिद्वार में अब कामकाजी महिलाओं क छात्रावास की सुविधा जल्द मिल सकेगी। इसके लिए जल्द ही आवेदन प्रकिया शुरू होने वाली है। यह योजना महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग एनजीओ के माध्यम से शुरू की जा रही है।
बता दें कि देहरादून और हरिद्वार में वीरांगना तीलू रौतेली महिला छात्रावास बनाए गए हैं। देहरादून के सर्वे चौक पर 192 बेड, जबकि हरिद्वार में 196 बेड का छात्रावास है। इसके लिए आवेदन प्रकिया शुरू होने वाली है। आवेदन के बाद पात्र महिलाओं को किराया अधिक नहीं देना पड़ेगा।इसमें कामकाजी महिला अथवा छात्रा को सिंगल रूम के लिए अधिकतम तीन हजार रुपये प्रतिमाह देना होगा। एक कमरे में दो छात्राओं के रहने पर प्रत्येक को 1500 रुपये, जबकि तीन रहने पर प्रत्येक को साढ़े सात सौ रुपये के हिसाब से किराया देना होगा।
गौरतलब है कि वर्ष 2020 में कोरोना की पहली लहर के कारण मार्च से छात्रावास कोविड केयर सेंटर के रूप में संचालित किए जा रहे थे, लेकिन अब कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद इन्हें एक बार फिर से संचालित करने का कार्य किया जा रहा है। अप्रैल तक छात्रावास को विधिवत तरीके से संचालित किया जाएगा। इसके लिए महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से पुराने प्रविधान के अनुसार किराया लिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
