उत्तराखंड
हाईटेक बाइक से लैस दून पुलिस से बढ़ी अपेक्षाएं। 250 सीसी की दस बाइक सौंपी
देहरादून। दून पुलिस अब बदमाशों से तेज दौड़ सकेगी।
पुलिस को कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत मंगलवार को 250 सीसी की दस बाइक मिली हैं।
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पुलिस लाइन में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सुजुकी कंपनी ने 10 हाईटेक मोटर बाइक की चाबी डीआईजी जोशी की सौंपी।
डीआईजी जोशी ने सुजुकी कंपनी के सीनियर मैनेजर जेएस राठौर, सीनियर मैनेजर इन्स्टीटयूशनल सेल का विशेष आभार प्रकट किया।
डीआईजी ने कहा कि इन हाईटैक बाइकों के इस्तेमाल से पुलिस को अब अपराध्यिों का पीछा करने में आसानी होगी।
उक्त बाइक जनपद पुलिस के पास उपलब्ध अब तक की सबसे अच्छी और हाइटैक बाइकें हैं।
जनपद पुलिस के पास चीता बाइकें तो थी, लेकिन हाईटेक बाइकें न होने के कारण अपराधियों का पीछा करने में कठिनाइयां आती थीं।
बताया कि इस पर उक्त दिक्कतों पर फोकस करते हुए डीआईजी ने सुजुकी कंपनी से समन्वय स्थापित किया। सुजुकी कंपनी ने सीएसआर के तहत 10 हाई टेक 250 सीसी की बाइकों को पुलिस को सुपुर्द किया।
सीनियर मैनेजर राठौर ने कहा कि सुजुकी कंपनी हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहती है।
उक्त बाइकों को पुलिस को देने का मुख्य उद्देश्य पुलिस की मोबिलिटी में वृद्धि करते हुए आमजनमानस की सुरक्षा को प्रभावी कदम उठाना है।
एसी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस को उपलब्ध बाइकों का इंजन 250 सीसी का होने के साथ-साथ इन पर पुलिस हूटर, सायरन, पुलिस कलर के फ्लैशर, माइक एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाये गये हैं।
यह बाइकें सिटी के 09 थानों में नियुक्त वरिष्ठ उप निरीक्षकों को सौंपी गई है।
वे इन बाइकों का इस्तेमाल अपनी देख-रेख और निगरानी में अपने क्षेत्र के अपराध नियंत्रण में करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
आदि कर्मयोगी मिशन से देहरादून जिले के 41 जनजाति बाहुल्य गांव होंगे शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित
मुख्यमंत्री ने आपदा राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार

You must be logged in to post a comment Login