उत्तराखंड
नीट-यूजी स्टेट काउंसलिंग का इंतजार खत्म, आज से शुरू हुए पंजीकरण
एमबीबीएस व बीडीएस में प्रवेश का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। नीट-यूजी स्टेट काउंसलिंग का इंतजार खत्म हो गया है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। नीट-यूजी में सफल अभ्यर्थी प्रथम चरण के लिए पंजीकरण आज से कर पाएंगे।
एसबीबीएस, बीडीएस वेटनरी व आयुष यूजी में दाखिले नीट के आधार पर होते हैं। सरकारी व निजी कालेजों में राज्य कोटा व निजी कालेजों की आल इंडिया मैनजमेंट कोटा की सीटों के लिए एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय केंद्रीकृत काउंसलिंग करता है। विवि के कुलसचिव डा. आशीष उनियाल ने बताया कि राज्य में चार सरकारी व तीन निजी मेडिकल कालेज हैं। इसके अलावा दो निजी डेंटल कालेज हैं।
सरकारी मेडिकल कालेजों में राज्य कोटे की 85 प्रतिशत सीटें इसी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। वहीं, निजी कालेजों में 50 प्रतिशत राज्य कोटा व 50 प्रतिशत आल इंडिया कोटा के दाखिले भी इसी काउंसलिंग से होंगे। उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि काउंसलिंग से संबंधित दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ लें। अपने विकल्प भरने व लॉक करने में सावधानी बरतें। क्योंकि एक बार विकल्प लाक होने पर उसमें किसी तरह का बदलाव कर पाना मुमकिन नहीं होगा।
बताया कि पंजीकरण शुल्क व धरोहर राशि का भुगतान क्रेडिट व डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ही किया जा सकता है। प्रथम चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम ऑनलाइन पंजीकरण, शुल्क भुगतान: 27 जुलाई (सुबह 9 बजे से)-31 जुलाई (शाम पांच बजे तक) विकल्प भरने की तारीख: 27 जुलाई (सुबह 9 बजे से)-31 जुलाई (शाम पांच बजे तक) सीट आवंटन: 3 अगस्त (रात आठ बजे बाद) आवंटित सीट पर दाखिला: 8 अगस्त
ये है सीटें: राज्य कोटा हल्द्वानी मेडिकल कालेज-105 नगर मेडिकल कालेज-126 दून मेडिकल कालेज-127 अल्मोड़ा मेडिकल कालेज-84 एसजीआरआर मेडिकल कालेज-75 हिमालयन इंस्टीट्यूट-75 गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय-75 सीमा डेंटल कालेज-50 उत्तरांचल डेंटल कालेज-50 आल इंडिया मैनेजमेंट कोटा एसजीआरआर मेडिकल कालेज-75 हिमालयन इंस्टीट्यूट-75 गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय-75 सीमा डेंटल कालेज-50 उत्तरांचल डेंटल कालेज-50
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें