उत्तराखंड
मंहगाई की मारः आंचल डेरी ने बढ़ाए दूध सहित सभी प्रोडेक्ट के दाम, जानें नए रेट…
उत्तराखंड की आम जनता को एक बार फिर से लगा मंहगाई की मार पड़ी है। आज से आंचल डेरी ने अपने दूध और सभी प्रोडेक्ट के दाम बढ़ा दिए है। बताया जा रहा है कि जहां अमूल और मदर डेरी ने रेट बढ़ाए वहीं आज से आंचल दूध के दामों में एक बार फिर से इज़ाफ़ा हो गया है। दूध के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी तो वहीं दुग्ध उत्पादों में 10 से 20 रुपये तक की वृद्धि की गई है। देखें नई रेट लिस्ट
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने 9 फरवरी से आंचल दूध और दुग्ध उत्पादों की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। नए रेट के तहत अब फुल क्रीम दूध 64 से बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं स्टैंडर्ड दूध 53 से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। टोंड दूध 50 से 52 रुपये प्रति लीटर, डबल टोंड 48 से बढ़ाकर 50 रुपये लीटर और पहाड़ी गाय का दूध 52 से 54 रुपये लीटर कर दिया गया है।
दूग्ध प्रोडेक्ट के रेट
- दुग्ध पदार्थों में पनीर दो सौ ग्राम 75 से बढ़ाकर 77 रुपये प्रति पैकेट,
- एक किलो पनीर 370 से बढ़ाकर 380 रुपये,
- फ्रेश पनीर 5 किलो 1420 से बढ़ाकर 1500,
- मक्खन 15 ग्राम 9 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति टिक्की,
- मक्खन 100 ग्राम 52 से बढ़ाकर 55 रुपये,
- मक्खन 500 ग्राम 265 से बढ़ाकर 275 रुपये,
- खोया एक किलो 350 रुपये से बढ़ाकर 370 रुपये
- क्रीम एक किलो के दाम 460 से बढ़ाकर 470 रुपये प्रति पैकेट
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें