उत्तराखंड
नगर पालिका मुनि की रेती, ढालवाला व तपोवन में सोमवार एवं शनिवार को रहेगी स्कूल की छुट्टी
कांवड़ पर्व के दृष्टिगत विकासखण्ड नरेन्द्रनगर के अन्तर्गत नगर पालिका मुनि की रेती, ढालवाला व तपोवन क्षेत्रान्तर्गत संचालित विद्यालयों में 17 जुलाई, 2023 तक प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं शनिवार को अवकाश घोषित।
टिहरी गढ़वाल : कांवड़ पर्व के दृष्टिगत कांवड़ यात्रा मार्गों पर अत्यधिक भीड़ होने के मद्देनजर मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी द्वारा विकासखण्ड नरेन्द्रनगर के नगर पालिका मुनि की रेती, ढालवाला व तपोवन क्षेत्रान्तर्गत संचालित रा.इ.का./रा.उ.मा.वि./रा.उ.प्रा.वि./रा.प्रा.वि./निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय/ सहायता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 17 जुलाई, 2023 तक प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं शनिवार को अवकाश घोषित करने के निर्देश दिये गये हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अन्य जनपदों सहित जनपद टिहरी में रविवार को कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी है।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मध्येनजर उच्चादेशों के क्रम में जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने जनपद के अन्तर्गत विशेष तौर से सावधानियां बरतने हेतु आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहने, एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, बीआरओ, डब्लूबी, पीआईयू आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाने, समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहने तथा ग्राम प्रहरियों के साथ कंट्रोल रूम के माध्यम से सतर्क स्थिति बनाये रखने को कहा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
