उत्तराखंड
BIG BREAKING: गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा इस दिन आ सकते हैं उत्तराखंड…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। ऐसे में कई नेताओं के दौरे की खबरे आने लगी है। इस बीच बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा से पहले गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड आ सकते है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ अगस्त को देहरादून आ रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा 20 से 27 अगस्त के बीच दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे है। हालांकि अभी कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री शाह मसूरी स्थित आईटीबीपी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और इसके बाद उत्तरकाशी जिले में चीन सीमा से लगे नेलांग घाटी का मुआयना भी करेंगे। सूत्रों के अनुसार वे नेलांग घाटी में सेना और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात करेंगे और सेना के समक्ष सीमावर्ती इलाकों में आ रही समस्याओं से वाकिफ होंगे। गृहमंत्री उत्तराखंड आते है तो बतौर गृह मंत्री के रूप में उनका यह पहला दौरा होगा। सरकारी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शाह का यह संभावित कार्यक्रम है। हालांकि अभी उनका विधिवत कार्यक्रम राज्य सरकार को नहीं मिला है। जिस तरह से चीन लगातार भारत की सीमाओं पर अपने संसाधनों को मजबूत कर रहा है, उस मायने में केंद्रीय मंत्री के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारों की माने तो वह इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को बड़े आदेश दे सकते है।
वहीं इसी महीने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने की खबर सामने आ रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष 10 कार्यक्रम में भाग लेंगे। केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिली तो राष्ट्रीय अध्यक्ष 20 से 21 अगस्त को दून में प्रवास कर सकते हैं, वरना वह 23 से 27 अगस्त तक होने वाले विधानसभा सत्र के बाद उत्तराखंड आएंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा के 70 पूर्णकालिको की कार्यशाला दूसरे हफ्ते में हल्द्वानी में होगी इसमें राष्ट्रीय नेता भी भाग लेंगे। उनके कार्यक्रम के लिए दो तिथियां भेजी गई हैं। वह इनमें से किसी एक तिथि पर आएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें