उत्तराखंड
Good news: खेल में मेडल जीतने वालों को मिलेगी सरकारी नौकरी, मंत्री का बयान…
देहरादूनः ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। खेल मंत्री अरविंद पांडे ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी पेशकश की है। उत्तराखंड राज्य सरकार नई खेल नीति 2020 में एक और बड़ा संशोधन करने जा रही है। जिसके तहत मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को समूह “क” में नौकरी देने की बात कही है। हालांकि, इसके लिए नई खेल नीति 2020 में संशोधन किया जाएगा।
बता दें कि खेल मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए नई खेल नीति बनाई गई है। साथ ही बच्चों को खेल के प्रति आकर्षित करने के लिए इस नई खेल नीति में यह भी व्यवस्था की गई है कि जो खिलाड़ी, ओलंपिक में मेडल जीतेगा उसे समूह ‘क’, कॉमनवेल्थ में मेडल जीतेगा उसे समूह ‘ख’ में सरकारी नौकरी दी जाएगी।
गौरतलब है कि इस नई खेल नीति से खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगा। हालांकि इससे पहले भी नीति में संशोधन हो चुका है। यह नई खेल नीति, अक्टूबर 2020 में हुई कैबिनेट की बैठक में पास कर दी गई थी। जिसके तहत नई खेल नीति 2020 में उत्तराखंड राज्य सरकार ने खेलों से जुड़े खिलाड़ियों के लिए कई बड़े पुरस्कार रखे हैं। लेकिन अभी तक धरातल पर इसे लागू नहीं किया गया है। इसकी वजह तकनीकी दिक्कते बताई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ का आयोजन – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
