उत्तराखंड
इस IFS अधिकारी के घर छापेमारी, ईडी की रेड के दौरान मंगाई गई नोट गिनने वाली मशीन…
उत्तराखंड में प्रवर्तन ईडी द्वारा किए जा रहे रेड से तहलका मचा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर बुधवार सुबह छापेमारी कि। इसके बाद दोपहर में IFS अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर भी ईडी ने छापेमारी की।
सामने आई जानकारी के मुताबिक IFS पटनायक के घर में भारी मात्रा में नोट पाए गए हैं। जिसके चलते ईडी ने नोट गिनने के लिए की दो नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई है। हालांकि अभी तक रेड में बरामद किए गए नोटों की संख्या सामने नहीं आई है। छापेमारी के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर से अन्दर व बाहर आने – जाने कि मंजूरी नहीं दी गई।
बता दें कि IFS पटनायक पर पहले से ही यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप के मामले में मुकदमा दर्ज है। जिसके चलते IFS अधिकारी सुशांत पटनायक को 25 जनवरी को प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव पद से हटा दिया गया था। अपने से 20 साल छोटी, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्यरत महिला के साथ छेड़छाड़ व यौन शोषण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने पटनायक पर समझौते का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है, बाकायदा पैसों का प्रस्ताव भी भेजा गया जिसकी रिकॉर्डिंग पीड़िता के पास मौजूद हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें