उत्तराखंड
खुशखबरीः शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, जल्द मिलेगी उन्हें ये सुविधा, आदेश जारी…
देहरादून। उत्तराखंड में बच्चों के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है। ऐसे में शासन ने गाइडलाइन में शिक्षकों और स्कूल स्टाफ के कोरोना वैक्सीनेशन को प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए गए है। स्कूल आने के लिए स्टॉफ का कोरोना वैक्सीन लगवाना जरुरी है। ऐसे में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कार्मिकों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने उन्हे राहत देते हुए कोविड-19 टीकाकरण प्राथमिकता से कराने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दे दिए है।
बता दें कि राज्य में सोमवार से स्कूल खुल गए है। लेकिन आधी अधुरी तैयारियों के साथ स्कूल खोलने को लेकर सरकार घिर गई है। शिक्षक व स्टाफ के वैक्सीनेशन और स्कूल में सैनेटाइजेशन के बजट को लेकर सवाल उठाए जा रहे है ऐसे में विद्यालयों में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कार्मिकों व छात्र-छात्राओं का कोरोना टीकाकरण प्राथमिकता से कराने की तैयारी की जा रही है। शिक्षा सचिव राधिका झा ने इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी से बात तक राज्य के सभी जिलाधिकारियों को अपने जिले में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कार्मिकों को प्राथमिकता के साथ टीके लगवाने के आदेश जारी कर दिए है। इस पर कार्यवाही शुरू हो गई है।स्वास्थ्य सचिव ने जिलाधिकारियों को टीकाकरण के लिए सभी शिक्षकों की मैपिंग कराने के निर्देश दिए। इससे यह पता चल सकेगा कि जिले में कितने शिक्षकों व कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है।
बताया जा रहा है कि देहरादून व चंपावत में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। पिथौरागढ़ व टिहरी से अभी टीकाकरण की सूचना नहीं मिली है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, उत्तरकाशी, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंहनगर में मई व जून से ही प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है। जल्द ही सभी शिक्षकों, स्टाफ और छात्र-छात्राओं को टिके लगा दिए जाएंगे। जिससे कोरोना रोकथाम में मदद मिलेगी और शिक्षा व्यवस्था कोरोना के कहर बीच भली प्रकार से सुचारू की जा सकेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
