उत्तराखंड
Big Breaking: टिहरी के घुत्तू घनसाली में परवान चढ़ रहा अवैध खनन का कारोबार, ऐसे हुआ खुलासा, देखें Video…
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी के घनसाली से अवैध खनन की बड़ी खबर आ रही है। घनसाली तहसील में भिलंगना नदी में चुगान की आड़ में बड़े स्तर पर अवैध खनन किया जा रहा है। जिसमें अधिकारियों की मिली भगत सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घनसाली तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत से घुत्तू के निकट माँ दुर्गा स्टोन क्रशर द्वारा भिलंगना नदी में,मानव श्रम से चुगान की आड़ में सालों से पोकलैंड मशीन से अवैध खनन किया जा रहा है। जिसका खुलासा होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें लंबे समय से भिंलगना नदी में अवैध खनन का खेल चल रहा है। और प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है। या यह भी कह सकते है प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी एक्शन नहीं लेता या प्रशासन की मिलीभगत से ही अवैध खनन जोर शोर से हो रहा है। लगातार नदी में अवैध खनन की शिकायते प्रशासन से की जाती रही है। लेकिन शासन द्वारा कार्रवाई की तो जाती है पर शायद सिर्फ कागजों में। इस बार प्रशासन के पास कोई बहाना नहीं है क्योंकि चुनावी कवरेज के दौरान अवैध खनन मीडिया के कैमरे में कैद हो गया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की राजनीति में अवैध खनन का आरोप किसी बड़े दाग से कम नहीं रहा है। यही कारण है कि कांग्रेस हो या बीजेपी हर विपक्षी दल हमेशा सत्ता धारियों पर अवैध खनन को राजनीतिक हथियार बनाकर हमलावर बना रहता है। लेकिन खास बात ये है कि अवैध खनन को लेकर राजनेता इतनी दिलचस्पी क्यों दिखाते हैं। आखिर ऐसा क्या कारण है कि उत्तराखंड में खनन से हुई इनकम राजनेताओं के लिए एक बड़ा जरिया बनती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार
जिला प्रशासन की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी; दवाई बिक्री पर लगाया प्रतिबन्ध
चमोली में बारिश का तांडव, मोपाटा गांव में मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत, बूढ़ाकेदार में भारी तबाही
