उत्तराखंड
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने 18 प्रत्याशियों की जारी की दूसरी लिस्ट, देखें किसको कहां से मिला टिकट…
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज एक बार फिर अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। आज जारी की गई इस लिस्ट में 18 आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। टिहरी विधानसभा सीट से त्रिलोक सिंह नेगी, डोईवाला विधानसभा सीट से राजू मौर्य, ज्वालापुर विधानसभा सीट से ममता सिंह, खानपुर विधानसभा सीट से मनोरमा त्यागी को आप ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
इसके अलावा श्रीनगर विधानसभा सीट से गजेंद्र चौहान, कोटद्वार विधानसभा सीट से अरविंद शर्मा को टिकट दिया गया है। पिथौरागढ़ की धारचूला विधानसभा सीट से नारायण सुराड़ी, अल्मोड़ा की द्वाराहाट विधानसभा सीट से प्रकाश चंद्र उपाध्याय, भीमताल से सागर पांडे, नैनीताल विधानसभा सीट से डॉक्टर भुवन आर्य, गदरपुर विधानसभा सीट से जरनैल सिंह काली और किच्छा विधानसभा सीट से कुलवंत सिंह को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है।
इससे पहले आप ने पहले जारी की गई सूची में उत्तराखंड 24 अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर जारी की गई दूसरी सूची की जानकारी दी है। इस प्रकार आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में 42 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। बता दें कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं। इस प्रकार से अभी पार्टी को 28 प्रत्याशियों की और घोषणा करनी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें