उत्तराखंड
उत्तराखंड में कांग्रेस ने ‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा’ कैंपेन थीम सॉन्ग से भाजपा पर प्रहार…
देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने के लिए तैयारी कर ली थी लेकिन ऐन मौके पर फिलहाल एक सप्ताह इसे टाल दिया गया है। इसकी वजह कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का उत्तराखंड दौरा बताया जा रहा है। प्रियंका 9 जनवरी को उत्तराखंड के श्रीनगर और अल्मोड़ा का दौरा करेंगी। यहां प्रियंका चुनाव से पहले कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सीधी बात करेंगी। उसके बाद ही स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उम्मीदवारों के पैनल को अंतिम रूप देंगे, जिसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उस पर मुहर लगेगी। उससे पहले कांग्रेस ने अपना चुनावी कैंपेन थीम सॉन्ग रिलीज किया है।
राजधानी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर थीम सॉन्ग का लॉन्च किया गया । जिसके शुरुआती बोल हैं ‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, उत्तराखंड में नहीं आएगी भाजपा दोबारा, तीन तिगड़ा काम बिगाड़ा कैंपेन का थीम सॉन्ग लांच करने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि ये सॉन्ग परिवर्तन को इंगित करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवर्तन सत्ता के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आना चाहती है। उत्तराखंड को लेकर डबल इंजन की बात की गई थी और प्रधानमंत्री बार-बार उसका जिक्र करते थे। लेकिन तथाकथित डबल इंजन की सरकार 5 साल में 3 मुख्यमंत्री बदल कर साबित कर दिया कि वो फेल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दो बार सीएम बदल दिए गए जो कि संसदीय परंपरा का अपमान है।
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए हरीश रावत ने कहा कि हमारे छोटे से राज्य में मृत्यु दर से सबसे ज्यादा थी और उसके बाद हरिद्वार में कुंभ के दौरान ‘कोरोना जांच’ में घोटाला करके बीजेपी ने जहर भर दिया। यहां आपको बता दें कि कांग्रेस ने भाजपा के पांच साल व तीन मुख्यमंत्री बदले जाने और जन मुद्दों को लेकर 3 मिनट का वीडियो तैयार किया है। इस वीडियो के जरिये भाजपा सरकार की नाकामी को मतदाता तक पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है। तीन तिगाडा काम बिगाड़ा वीडियो में बेरोजगारी, पलायन, महिला अपराध, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई अन्य मुद्दों को समेट कर भाजपा सरकार पर कड़े प्रहार किए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें