उत्तराखंड
बड़ी खबरः उत्तराखंड में यहां खेल-खेल में मचा बवाल, छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट और फायरिंग…
रुड़कीः उत्तराखंड से बड़ी खबर हरिद्वार जिले से आ रही है। यहां मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में खेल खेल में छात्रों के दो गुटों में भिड़त हो गई। मामला इतना बड़ा की फायरिंग तक नौबत आ गई । घटना नारसन गांव की बताई जा रही है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को कब्जें में लिया है। मामले जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मंगलौर क्षेत्र के नारसन में कुछ छात्र वॉलीबॉल खेल रहे थे। इस दौरान दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद गाली गलौज से मारपीट और फायरिंग तक जा पहुंचा। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि युवकों ने डराने के लिए खिलौने वाली पिस्टल से फायरिंग की थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर मामले में समझौता करा दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
पिछले तीन साल में विजिलेंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से 150+ आरोपी सलाखों के पीछे
