उत्तराखंड
गजब: मित्र पुलिस की खाकी की हनक, इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल, क्या होगी कोई खाकी पर करवाई
देहरादून। हरीश रणाकोटी
देवभूमि की मित्र पुलिस इन दिनों अपने स्लोगन से हटती नजर आ रही है, मित्रता,सेवा और सुरक्षा का ये टाइटल चंद वर्दी की हनक दिखाने वाले पुलिस कर्मियों की वजह से तार तार हो रहा है। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,
वीडियो में यह दिख रहा है कि एक पुलिस कर्मी हेलमेट से एक महिला को बे रहमी से पीट रहा है, उत्तराखण्ड टुडे महिला के पक्ष में कतई नही है और न ही पुलिस के सिर्फ इस बात को आप तक पहुंचाना चाहती है कि कोई कितना भी जघन्य अपराधी हो क्या उसे मित्र पुलिस घर पर घुसकर पीट सकती है,
लिहाजा मामले ने तूल पकड़ लिया है, इसी कड़ी में हम आपको एक सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को पढ़ाना चाहते हैं,, जरा गौर से पढिये,,,
वाह रे बाहुबलियों, पुलिस की वर्दी पहन कर अभद्रता करते हो। शर्म करो हे कलयुगी रक्षकों शर्म करो।
शायद जब आपकी ट्रेंनिग होती है उस समय आपको सिखाया नहीं जाता या हो सकता है वर्दी के मद में आप उस ट्रेंनिग को भूल जाते हैं। खैर जो भी कारण हो वो अलग बात है लेकिन मेरे मित्र पुलिस के सूरमाओं आप जरा सोचिए यदि आपके घर पर आपकी महिलाओं माताओं और बहनों से इस प्रकार का व्यवहार किया जाए तो आप क्या करेंगे।
हो सकता है मेरे विचारों से आप सहमत ना हों और आप हो भी नहीं सकते क्योंकि यदि आप मेरे विचारों से सहमत होते तो इस प्रकार का घृणित कार्य न करते अपनी मर्यादा में रहते।
मैं पुलिस के आला अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि कृपया इस विषय पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें।
अपराध पुलिस करे या आम जनता अपराध अपराध ही होता है, और आपके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा हमारे संविधान को ताक पर रख कर कानून को धता बताते हुए ये जो कृत्य किया गया है
उस पर तत्काल संवैधानिक कार्रवाई की जाए, जिससे कि आमजन को भी लगे की उत्तराखंड पुलिस के लिए सभी अपराधी समान है चाहे वह अपराध किसी विभाग के कर्मचारी ने किया हो या किसी ओर ने।
मान्यवर मैं (सम्पूर्ण उत्तराखंड) आशा करता हूं ही कि आप एक आदर्श कार्य करेंगे।
इनकी भी सुनिए
मामला संज्ञान में आया है,,मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की जा रही है। क़ानून की अवहेलना करने वालो पर सख्ती से करवाई होगी
अशोक कुमार ,डीजी लॉ एंड आर्डर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें