उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारी जोरों पर है । निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं । ऐसे में मेयर पद के लिए मुकाबला तेज हो चला है।
खबर ऋषिकेश से सामने आ रही है जहां मेयर पद के लिए खड़े हुए निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश चंद्र मास्टर को सामाजिक संगठन One Uk का समर्थन मिल गया है । बता दें कि निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश चंद्र मास्टर की ओर से One Uk टीम से समर्थन मांगा गया था । इसी अपील को स्वीकारते हुए One Uk टीम उत्तराखंड ने निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश चंद्र मास्टर को अपना समर्थन दे दिया है । One Uk टीम के अध्यक्ष लाल सिंह बिष्ट ने ऋषिकेश में टीम के समर्थक अनूप बसलियाल, अभय शर्मा, जयसिंह जुगत्वाण ,हरीश बसलियाल ,सुरेशानंद बसलियाल, हर्ष ब्यास, हनी राणा , भगत सहित समस्त टीम के माध्यम से निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश चंद्र मास्टर को अपना समर्थन पत्र भेजा है । वहीं One Uk सामाजिक संगठन ने क्षेत्रीय दलों व क्षेत्रीय जनमानस से दिनेश चंद्र मास्टर का संयोग करने की अपील की है।
आपको बता दें कि One Uk टीम एक सामाजिक संस्था है जो उत्तराखंड के लिए असहाय लोगों के लिए व उत्तराखंड में आपदा आने पर लोगों की मदद करती है ।