उत्तराखंड
भारत ने श्रीलंका को 59 रनों से हराया, दीप्ती शर्मा और स्नेह राणा छाई
महिला वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 59 रनों से हरा दिया दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक लगाने के अलावा 3 विकेट भी झटके, स्नेह राणा ने दो विकेट लेकर खिफायती बॉलिंग की साथ ही अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण आतिशी पारी भी खेली। श्रीलंका की टीम 271 रनों के लक्ष्य के जवाब में 211 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 43 रन कप्तान चमारी अटापट्टू ने बनाए।
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवरों में आठ विकेट खोकर 269 रन बनाए थे। डकवर्थ लुइस नियम के तहत श्रीलंका को 271 रनों का टारगेट मिला है क्योंकि मैच में दो बार बारिश ने खलल डाला था और इसलिए 47 ओवर प्रति पारी मैच किया गया।
भारतीय टीम का एक समय 250 रन बनाना भी काफी मुश्किल लग रहा था, लेकिन अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकों और अंत में स्नेह राणा की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ये स्कोर खड़ा किया। अमनजोत ने 56 गेंदों पर 57 रन बनाए। दीप्ति 53 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहीं। राणा ने 15 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए।
श्रीलंका को भारतीय टीम ने 211 रनों पर ही ढेर कर दिया। दीप्ति शर्मा को तीन विकेट स्नेह राणा को दो विकेट, श्री चारणी को दो विकेट जबकि क्रांति गौड़, प्रतिका रावल व अमनजोत कौर को एक-एक विकेट मिला।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत ने श्रीलंका को 59 रनों से हराया, दीप्ती शर्मा और स्नेह राणा छाई
पत्रकार राजीव प्रताप सिंह की मौत के कारणों की पुनर्विवेचना के लिए टीम गठित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के विभिन्न महाविद्यालयों के विजयी प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री से भेंट की
उत्तराखंड में 9 हज़ार एकड़ भूमि लैंड जिहाद से मुक्त
Uttarakhand News: पेपर लीक पर धाकड़ धामी का बड़ा ऐलान: अब होगी CBI जांच…
