उत्तराखंड
एडिलेट टेस्ट में हार के बाद चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में पीछे हुआ भारत…
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के दिन-रात्रि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच को 295 रन से गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस जीत से श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।
इस हार का असर यह रहा कि भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया बाजी पलटते हुए 14 मैचों में 9 जीत, हार और एक ड्रॉ के साथ 60.710 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गया है।
साउथ अफ्रीका अब भारत से ऊपर 59.260 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। उसके 9 मैचों में 5 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ है। दूसरी ओर, भारत के 16 मैचों में 9 जीत, 6 हार और एक ड्रॉ के साथ 57.290 पॉइंट्स के साथ अब तीसरे नंबर पर है।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी भी 3 मैच खेलने हैं। अगर वह तीनों मैच जीत लेता है तो ऑस्ट्रेलिया को नुकसान होगा, जबकि भारत फिर टॉप-2 की रेस में आ जाएगा। इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में दो मैचों की सीरीज खेलनी है।
वहां उसे जीतना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अगर वह भारत के खिलाफ बचे 3 मैच जीत लेता है तो वह टॉप-2 की दौड़ में बना रहेगा। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ होम सीरीज खेलनी है, जबकि श्रीलंका पर उसकी जीत लगभग पक्की दिख रही है। इससे उसके पास फाइनल में पहुंचने का मौका अधिक है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें