उत्तराखंड
भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप, पाकिस्तान को फाइनल में चटाई धूल
एशिया कप 2025 का फाइनल चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.1 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत के सामने 147 रन का टारगेट था, जो टीम इंडिया ने 5 विकेट रहते 19.4 ओवर में चेज कर लिया।
तिलक वर्मा ने 53 गेंद पर नाबाद 69 रन बनाया। इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। भारतीय टीम ने जैसे ही मैदान मारा दुबई का रिंग ऑफ फायर स्टेडियम फायर क्रैकस से जगमगा उठा। दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम सिर झुकाए पतली गली से ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गई। इधर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट करके तुरंत ही बधाई दी।
भारत ने 20 के स्कोर पर अपने तीन शीर्ष के बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। अभिषेक शर्मा 5, शुभमन गिल 12 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने भारत को मुश्किल समय से निकाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।
सैमसन अबरार अहमद पर एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे। सैमसन 21 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। सैमसन 77 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। उस समय भारत को जीत के लिए 70 रन की आवश्यकता थी। इसके बाद तिलक वर्मा का साथ शिवम दुबे ने निभाया। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की और स्कोर को 137 तक पहुंचाया। शिवम 22 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक ने रिंकू के साथ मिलकर भारत को जीत दिला दी। भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Kudahoki88: Peluang Menang Besar di Slot Deposit 10K yang Menyenangkan
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…















Subscribe Our channel
