उत्तराखंड
अवसर: भारतीय नौसेना ने ट्रेडमैन, ग्रुप-C की निकली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू..ऐसे करें आवेदन..
देहरादून: भारतीय नौसेना में जानें का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए भारतीय नौसेना ने सिविलियन एंट्रेंस ट्रेस्ट- INCET TMM 01/2021 के जरिए विभिन्न विभागों में ग्रुप सी और ट्रेड्समैन के 1159 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय नौसेना ने बड़े स्तर पर भर्ती अभियान शुरू किया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से नौसेना की पूर्वी कमान, पश्चिमी कमान और दक्षिणी कमान में भर्तियां की जाएगी। इन कमान में ग्रुप सी, गैर-राजपत्रित के रूप में वर्गीकृत ट्रेडमैन के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। भारतीय नौसेना ट्रेडमैन मेट भर्ती ऑनलाइन फॉर्म-2021 को 22 फरवरी, 2021 से उपलब्ध करा दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 मार्च, 2021 है और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 07 मार्च, 2021 है। नौसेना ट्रेड्समैन मेट के पदों पर आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 225 रुपए शुल्क निर्धारित है। जबकि एससी, एसटी, महिला और अन्य सभी श्रेणी महिला आवेदकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
पूर्वी नौसेना कमान में 710 पद पर भर्ती प्रक्रिया चलनी है जिनमें सामान्य 303, एससी 116, एसटी 57, ओबीसी 163, ईडब्ल्यूएस 71 पद हैं। पश्चिमी नौसेना कमान में 324 पद हैं जिनमें सामान्य 133, एससी 48, एसटी 24, ओबीसी 87, ईडब्ल्यूएस 32 पद है और दक्षिणी नौसेना कमान में125 पदों पर भर्ती होगी जिनमें सामान्य 57, एससी 16, एसटी 02, ओबीसी 37, ईडब्ल्यूएस 13 पदों पर भर्ती होनी हैं। कुल 1159 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चलेगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में हाईस्कूल उत्तीर्ण होना चाहिए या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।
भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 07 मार्च, 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्गों के आवेदकों को निर्धारित नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। भारतीय नौसेना चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग, लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के बाद ही आवेदकों का अगले राउंड के लिए चयन होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट होगा, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूज, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, परीक्षा 100 नंबर की होगी। इससे जुड़ी महत्त्वपूर्ण तारीखें, समय और एग्जाम सेंटर की जानकारी आपकी ईमेल आईडी पर मिलेगी। उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक joinindiannavy.gov.in वेबसाइट पर जाकर 7 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें